गौतमबुद्धनगर: फर्जी हॉलमार्क ज्वैलरी से ठगी का पर्दाफाश, दंपती गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
थाना बीटा-2 पुलिस ने फर्जी हॉलमार्क लगी ज्वैलरी के जरिए ज्वैलर्स से धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अभियुक्त और अभियुक्ता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीली धातु के चार बेंगल, जिन पर फर्जी हॉलमार्क गुदे हुए थे, 1 लाख 32 हजार 230 रुपये नकद तथा बिना नंबर प्लेट की टाटा सेरा कार बरामद की है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 19 जनवरी 2026 को थाना बीटा-2 क्षेत्र के गामा-2 ग्रीन बेल्ट से अभियुक्त दीपक चौहान पुत्र स्वर्गीय सूरज सिंह निवासी पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट, सेक्टर जीटा-1 ग्रेटर नोएडा तथा अभियुक्ता सानिया उर्फ सोनिया पुत्री स्वर्गीय रमजानी निवासी मोहल्ला अंसारियान, थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर (हाल पता डिजाइनआर्च सोसाइटी, थाना सूरजपुर) को गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि अभियुक्त और अभियुक्ता आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और ज्वैलरी पर फर्जी हॉलमार्क गुदवाकर ज्वैलर्स की दुकानों पर जाते थे। ज्वैलरी खरीदने के बहाने ये लोग नकली के बदले असली ज्वैलरी बदल लेते थे और फिर उसे बेचकर अवैध धन अर्जित करते थे। करीब तीन माह पूर्व जगत फार्म मार्केट स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर इसी तरह की धोखाधड़ी की गई थी, जिसके संबंध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा संख्या 537/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बरामद फर्जी हॉलमार्क ज्वैलरी, नकदी और वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह के अन्य संपर्कों और पूर्व में की गई ठगी की घटनाओं की भी गहन जांच की जा रही है।।
