सोमवार, 19 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के 4 लाख रुपये कराए गए वापस!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के 4 लाख रुपये कराए गए वापस!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की साइबर क्राइम के विरुद्ध मुहिम को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना सेक्टर-113 नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित व्यक्ति के पूरे 4,00,000 रुपये सुरक्षित रूप से वापस कराए हैं।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से थाना सेक्टर-113 नोएडा पर एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें पीड़ित के साथ 4 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई थी।

शिकायत मिलते ही थाना सेक्टर-113 की साइबर हेल्प डेस्क ने बिना समय गंवाए संबंधित माध्यमों से संपर्क स्थापित किया और तकनीकी व कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई। पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता से पीड़ित को बड़ी राहत मिली।

अपने पैसे वापस मिलने पर पीड़ित व्यक्ति ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए साइबर हेल्प डेस्क की प्रशंसा की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराध के मामलों में समय पर शिकायत दर्ज कराना बेहद जरूरी है, जिससे पीड़ितों की धनराशि सुरक्षित कराई जा सके।

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेनदेन के मामले में सतर्क रहें और साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत एनसीआरबी पोर्टल या नजदीकी थाना/साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराएं।।