लखनऊ :
बालिका विद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी पर्व का आयोजन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर में लोक कला संग्रहालय लखनऊ के सौजन्य से सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी पर्व का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ हुआ।
पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, मंजुला यादव और प्रतिभा रानी के कुशल मार्गदर्शन में छात्राओं ने अत्यंत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए और संप्रेषणीय रंगोली बनाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने बालिका विद्यालय परिवार की ओर से लोक कला संग्रहालय लखनऊ की वीथिका सहायक अनुपमा सिंह और उनकी टीम का विद्यालय परिसर में स्वागत किया। तत्पश्चात सभी ने सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर और मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण, पुष्प इत्यादि अर्पित किए और दीप प्रज्ज्वलित किया।उसके उपरांत प्रधानाचार्य द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। इसके साथ ही छात्राओं ने बसंत ऋतु पर आधारित मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें लगभग 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 11 की कुमकुम प्रथम, कक्षा आठ की महक द्वितीय, कक्षा नौ की सौम्या माथुर तृतीय स्थान पर रही और कक्षा आठ की इल्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। सुंदर नृत्य प्रस्तुतीकरण हेतु कक्षा नौ की रोशनी और छह की खुशी को भी पुरस्कार प्राप्त हुए और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी मिले। मां सरस्वती के आशीर्वाद के रूप में छात्राओं को प्रसाद और खाद्य सामग्री भी वितरित की गई।
कार्यक्रम के सफल संचालन में समस्त शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।
