बुधवार, 21 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क फायर स्टेशन में तैनात फायर मैन ने की आत्महत्या, बैरक में फंदे से लटका मिला शव!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क फायर स्टेशन में तैनात फायर मैन ने की आत्महत्या, बैरक में फंदे से लटका मिला शव!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है। नॉलेज पार्क स्थित फायर स्टेशन में तैनात फायर मैन संदीप कुमार ने दमकल बैरक के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक सहकर्मी कुछ समझ पाते, संदीप की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, संदीप कुमार का शव फायर स्टेशन की बैरक में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव अथवा डिप्रेशन माना जा रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। फायर विभाग के अधिकारियों और मृतक के सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल यह मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है और जांच जारी है।।