बुधवार, 21 जनवरी 2026

लखनऊ :PGI पीजीआई कैंपस में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक चला हाईबोल्टेज ड्रामा।||Lucknow:A young man climbed onto a mobile tower in the PGI campus, leading to a high-voltage drama.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI पीजीआई कैंपस में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक चला हाईबोल्टेज ड्रामा।
टॉवर पर चढ़कर अपनी शर्तों की करता रहा मांग
 दो टूक :  राजधानी लखनऊ के एसजी पीजीआई कैंपस में मंगलवार को मोबाइल टॉवर एक युवक चढ़कर फिल्मी स्टाइल में अपनी मांग करता रहा और कूदने की धमकी देता रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम ने काफी देर तक चले ड्रामे के बाद उसकी मांगों को स्वीकारते हुए क्षेत्रीय और पीजीआई प्रसाशन ने उसे समझा बुझाकर नीचे उतार लिया।
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है। युवक का मूल निवास ग्राम सिंदुरवा, तहसील मुसाफिरखाना, जिला अमेठी बताया गया है।
इंस्पेक्टर के अनुसार सत्ताइस वर्षीय इरशाद बचपन से ही अपने माता पिता के साथ पीजीआई परिसर में ही रह रहा था। उसके पिता संस्थान में ही प्लंबर का काम करते थे। इरशाद पीजीआई कैंपस में रहते हुए
सांप, गुर्जर, बिच्छू और घरों में घुस जाने वाले अन्य जानवरों का रेस्क्यू किया करता करता था। बताया गया कि कुछ गलत गतिविधियों के चलते करीब एक माह पूर्व इरशाद को पीजीआई कैंपस से बाहर कर दिया गया था और उसे दोबारा परिसर में प्रवेश न करने के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। मंगलवार को इरशाद मोबाइल टावर पर चढ़ गया और दोबारा पीजीआई कैंपस में रहने देने तथा काम देने की मांग करने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीजीआई के डायरेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक से शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत की। लगातार समझाने-बुझाने और मशक्कतों के बाद इरशाद को सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतार लिया गया इस दौरान कैंपस में हड़कंप की स्थिति बनी रही और उसे देखने वालों का तांता भी लगा रहा। मान मनौवल के बाद वह टॉवर से नीचे उतार आया और उसे प्रशासनिक भवन ले जाया गया।