बुधवार, 21 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, बच्चे समेत 5 घायल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, बच्चे समेत 5 घायल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित होते-होते रह गई। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र अंतर्गत परी चौक से नोएडा की ओर जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई पलटे खाते हुए सड़क पर उलट गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार एक बच्चे समेत कुल पाँच लोग घायल हो गए।

हादसा इतना तेज था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार सभी घायलों को सामान्य चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक संतुलन खो बैठा और यह गंभीर हादसा हो गया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वाहन की गति, चालक की लापरवाही समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।