बुधवार, 21 जनवरी 2026

लखनऊ : PGI क्षेत्र में युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या,मचा हड़कंप।।||Lucknow:A young man was murdered in the PGI area, his throat slit with a sharp weapon, causing panic in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र में युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या,मचा हड़कंप।।
मृतक किराए पर रहकर करता था प्राइवेट काम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 2 उतरठिया शहीद पथ के किनारे मंगलवार रात युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई । वहीं हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया आनन फानन में एडीसीपी,एसीपी समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और खून से लथपथ मरणासन्न युवक को एपेक्स ट्रामा सेण्टर पहुचाया जहाँ डाक्टरों की टीम ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विविक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना की छानबीन करते हुए कुछ संदिग्धो को हिरासत मे लेकर सघन पूछताछ मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
ADC साउथ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 2 उतरठिया अण्डर पास मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे के आस -पास एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या हुई है। घटना की छानबीन एवं पूछताछ में प्रथम दृष्टया मृतक की पहचान प्रदीप कुमार सिंह 32 पुत्र लाखन सिंह निवासी कानपुर देहात के रुप मे हुई है जो लखनऊ के उतरठिया गॉव मे किराए पर रहकर गैस लोडर का काम करता था। मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। घटना स्थल से पुलिस को बाइक समेत संदिग्ध खाने पीने का सामान मिला है।
खून से लथपथ पति का शव देख पत्नी चीख पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार मूलत जनपद कानपुर देहात का रहने वाले मृतक प्रदीप कुमार सिंह अपने पत्नी पूजा सिंह एवं दो बच्चों के साथ थाना पीजीआई क्षेत्र उतरठिया गांव में संदीप पाल के घर पर किराए पर रहता था और घरेलू गैस सिलेंडर लोडर का काम करता था मंगलवार रात पति की हत्या की सूचना पाकर पहुची पत्नी पूजा ने खून से लथपथ पति का शव देखकर चीख पड़ी बिलख बिलख कर रोते हुए बेहोश हो गई। वैसे प्रेम प्रसंग में हत्या कि आशंका जताई जा रही है।। 
फिलहाल मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया गया और पुलिस सभी बिन्दुओं पर बारीकी छानबीन कर रही है।