लखनऊ :
पैरामेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों मे मचा कोहराम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्र में ओ.टी. टेक्नीशियन कोर्स करने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घरवालों ने उसे फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए इसके बाद
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है न ही मौत के करणों का पता चल पाया है। जांच कर रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार मूल रूप से जनपद लखीमपुर के निवासी साधूराम वर्मा अपने परिवार के साथ थाना बी.के.टी. क्षेत्र के बरगदी गॉव में रहते है इनकी बिटिया प्रियांशी वर्मा उम्र करीब 19 वर्ष पैरामेडिकल ओ.टी. टेक्नीशियन कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। जिसने बुधवार भोर मे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुची पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार 21 जनवरी बुधवार को समय करीब 11:10 बजे सूचना मिली कि एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुँची और फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है मृतका के शव को परिजनों की उपस्थिति में पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नही मिला है फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।
