लखनऊ:
महिला का अश्लील फोटो खीचकर धमकाने के मामले मे केस दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
मोहनलालगंज क्षेत्र मे रहने वाली महिला का फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करने के मामले मे पीडिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया एक साल पहले वो अपने छत पर नहा रही थी तभी दबंग किस्म के मो०इरफान निवासी कुंदनखेड़ा थाना मोहनलालगंज ने बगल की छत से अश्लील फोटो खीच ली।जिसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर मो०इरफान प्रताड़ित करने लगे ओर बोला जैसा कहता हू वैसा करो अगर तुम ने मेरी बात नही मानी तो फोटो वायरल कर दूगा।आरोपी मेरे साथ रात को जबरदस्ती करने लगा विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देता था।आरोपी की करतूत से अजीज आकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बीते सोमवार को पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
