लखनऊ :
आओ मिलकर खुशियां बांटे जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाये।
दो टूक : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अवसर पर उन्नति फाउंडेशन संस्था द्वारा शिक्षा;स्वच्छता, स्वास्थ्य ,स्वदेशी, सुरक्षा एवम स्पोर्टस के अन्तर्गत प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बच्चों और जरूरतमंदों को पाठ्य सामग्री और वस्त्रों का वितरण 23 जनवरी 2026 को इंजीनियरिंग चौराहे के पास झुग्गी झोपड़ी में उन्नति फाउंडेशन के संस्थापक रोहित सिंह, शैलजा पांडेय और लकी सरीन जी के साथ युवा साथी हर्ष अवस्थी, हर्ष गोस्वामी एवं अनिकेत जी द्वारा किया गया।।जिसमें हर्ष ने बच्चों को कॉपी और पेंसिल ,अनिकेत ने खाद्य सामग्री का लकी सरीन एवं रोहित और शैलजा पांडेय ने ऊनी कपडों का वितरण किया साथ ही लकी ने शिक्षा बहुत जरूरी है बताते हुए बच्चों से कुछ प्रश्न भी किए जिसका ज़वाब उन बच्चों ने बखूबी दिए ।।हर्ष और अनिकेत ने भी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की उचित सुझाव दिए और रोहित सिंह ने स्वदेशी अपनाए जागरूकता लाने की जरूरत है ऐसा बताया।।अंत में शैलजा पांडेय ने नशा मुक्त भारत बने उसके लिए सभी युवा जनों को न नशा करेंगे न किसी को करने देंगे ऐसी शपथ भी दिलायी।।
●कार्यक्रम में नशा मुक्त की ली शपथ।
