लखनऊ :
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, नियमों का उल्लंघन करने पर होगा चालान।
दो टूक : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तेज किया प्रवर्तन अभियान, हजारों की संख्या में किए चालान किए गए है। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक में दिए गए निर्देशों एवं मा० परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में पूरे उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 का आयोजन किया जा रहा है ।
विस्तार :
परिवहन आयुक्त श्रीमती किंजल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग द्वारा उक्त अवधि में सड़क सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मिशन मोड पर कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। अभी तक (01 जनवरी 21 जनवरी 2026 तक) की गयी कार्यवाही में प्रदेश में कुल हेलमेट उल्लंघन मामले में 49,500 चालान, सीट बेल्ट मामले में 11,740 चालान ,ओवरस्पीडिंग के 15,180 चालान,मोबाइल फोन का प्रयोग के मामले में 4,164 चालान,ड्रंक एंड ड्राइव के 304 चालान एवं रॉग साइड ड्राइविंग के अंतर्गत 5,546 चालान विभाग द्वारा किया गया है।
श्रीमती किंजल ने बताया कि साप्ताहिक विशेष अभियान के तहत प्रथम सप्ताह यानी 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच पूरे प्रदेश में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया लोगों को सीट बेल्ट हेलमेट मोबाइल फोन का इस्तेमाल वाहन चलाते समय न करना रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करना इत्यादि के बारे में प्रमुख वाक्य अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया। अभियान के द्वितीय सप्ताह (08 जनवरी से 14 जनवरी 2026): में "नो हेलमेट नो फ्यूल" अभियान के साथ-साथ दो पहिया वाहनों पर हेलमेट, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और मोबाइल फोन के प्रयोग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अवधि में पूरे प्रदेश में हेलमेट के 34,200, सीट बेल्ट के 9,108 और मोबाइल फोन प्रयोग के 3,033 चालान किए गए।आगरा जोन में सर्वाधिक 5,411 हेलमेट चालान और कानपुर जोन में सर्वाधिक 1,752 सीट बेल्ट चालान किए गए। इसी प्रकार तृतीय सप्ताह (15 जनवरी से 21 जनवरी 2026) मुख्य रूप से अनफिट स्कूली वाहनों और अवैध पार्किंग के विरुद्ध कार्यवाही के लिए समर्पित रहा । इस दौरान कुल 18,379 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 351 को ओवरलोडिंग और 570 को मानकों की अनदेखी के लिए चालान किया गया। मानकों का पालन न करने पर 75 स्कूली वाहनों की फिटनेस निरस्त की गई। अवैध पार्किंग के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रदेश भर में 2,617 चालान किए गए।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि चतुर्थ सप्ताह में मुख्य मार्गों से हटाए गए वाहनों को खड़ा करने हेतु होल्डिंग एरिया चिन्हित करना शामिल है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अब तक 109 होल्डिंग एरिया चिन्हित कर लिए गए हैं। परिवहन विभाग द्वारा एक्सप्रेस-वे, नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के किनारे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध भी कार्यवाही निरंतर जारी है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके।।
