लखनऊ :
मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी दबंग जमीन पर करा रहे निर्माण।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर कोर्ट के स्थगन आदेश के उल्लंघन को लेकर शिकायत सामने आई है। मामले में एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि विवादित भूमि पर न्यायालय के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। पीड़ित आलोक चंद्रा जो कि मूल रूप से प्रयागराज निवासी एवं वर्तमान में वृंदावन सेक्टर-11, लखनऊ में रह रहे है इन्होने जुलाई माह में सुल्तान पुर रोड स्थित मदारमऊ गांव में खसरा संख्या 223, 227 और 234 से संबंधित लगभग 25 बिस्वा भूमि का बैनामा कराया था। उनका कहना है कि उक्त भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है।
आलोक चंद्रा ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद निवासी जितेंद्र यादव खसरा संख्या 211 में बड़ी भूमि पर काबिज हैं और प्लाटिंग कर बिक्री कर रहे हैं।
आरोप लगाया गया है कि इस प्रक्रिया में विवादित खसरा संख्या 227 की भूमि भी शामिल की जा रही है। इस संबंध में नवंबर माह में न्यायालय में वाद दायर किया गया। जो वर्तमान में विचाराधीन है। न्यायालय द्वारा विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए जाने की बात कही गई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।
सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार मामला न्यायालय में लंबित है और आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के अनुरूप की जाएगी।
फिलहाल यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और दोनों पक्षों के दावों की पुष्टि अदालती निर्णय के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
