शनिवार, 24 जनवरी 2026

लखनऊ : लापता मजदूर की ईट से कूचकर हत्या झाड़ियों में मिला शव।||Lucknow:A missing laborer was murdered by being bludgeoned with a brick; his body was found in the bushes.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लापता मजदूर की ईट से कूचकर हत्या झाड़ियों में मिला शव।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र गुलालखेड़ा गॉव में मजदूर की ईट से कूचकर हत्या के बाद शव इन्दिरा नगर पटरी के किनारे झाड़ियो मे फेककर आरोपी फरार हो गए।
विस्तार :
थाना नगराम क्षेत्र के गुलालखेड़ा गांव से लापता मजदूर ओम प्रकाश (22 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उसका खून से लथपथ शव गांव के बाहर इंदिरा नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक का चेहरा ईट से से कुचला गया था। शव के पास पुलिस को खून से सनी ईंट और शराब की खाली बोतल व पाउच भी मिले है। ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। हत्या की सूचना पर एडीसीपी दक्षिणी रल्लापल्ली वसंथ कुमार और एसीपी विकास कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक के भाई फूलचंद्र ने बताया बड़ा भाई ओम प्रकाश गुरुवार शाम करीब आठ बजे घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के बाहर इंदिरा नहर किनारे झाड़ियों में मिला। फूलचंद्र ने बताया कि 6 फरवरी को बड़ी बहन कोमल की शादी थी जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार जुटा हुआ था लेकिन अचानक भाई ओम प्रकाश की हत्या से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक की मां गीता ने गांव के ही मन्नू
मोनू आशीष, पवन और अरविंद पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
ग्रामीणो ने बताया मृतक मजदूर ओम प्रकाश शराब पीने का आदी था बीते गुरूवार को भी वो अपने साथियो के साथ निकला था। आंशका है शराब पीने के दौरान हुये विवाद के बाद साथियो ने उसकी ईट से चेहरा व सिर पर वार कर हत्या कर दी होगी ओर मौके से भाग निकले होगे। पुलिस सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच में जुट गयी है।
थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 
एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि हत्या के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद हत्या की आंशका जताई जा रही है फिलहाल पूछताछ एवं जांच पड़ताल जारी है।