शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में दबंगों का तांडव: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बारात पर जानलेवा हमला, 8 से 10 लोग गंभीर घायल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में दबंगों का तांडव: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बारात पर जानलेवा हमला, 8 से 10 लोग गंभीर घायल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// ग्रेटर नोएडा।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दबंगई की एक बेहद सनसनीखेज़ और चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ शादी की खुशियां कुछ ही पलों में मातम में बदल गईं। बारात में शामिल लोगों पर अचानक हुए हमले से मौके पर भगदड़ मच गई। इस हिंसक वारदात में 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, 30 से 40 दबंग कई गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे और बारात पर लाठी-डंडों व फरसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि हमलावरों द्वारा फायरिंग भी की गई, जिससे दहशत का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। घटना थाना दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव की है, जहाँ दनकौर क्षेत्र के जगनपुर गांव से बारात आई थी। किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया।

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिनांक 23 जनवरी 2026 को शादी समारोह के दौरान हुई इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि चिकित्सकों ने किसी भी घायल में आर्म इंजरी या गोली लगने की पुष्टि नहीं की है

पुलिस का कहना है कि मामले में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कानून का भय खत्म क्यों होता जा रहा है, जब शादी जैसे सामाजिक अवसर भी दबंगों की हिंसा से सुरक्षित नहीं रह गए हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।।