शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

यूपी स्थापना दिवस–2026 को लेकर नोएडा में यातायात एडवाइजरी जारी, शिल्प हॉट आने वालों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था!!

शेयर करें:

यूपी स्थापना दिवस–2026 को लेकर नोएडा में यातायात एडवाइजरी जारी, शिल्प हॉट आने वालों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// नोएडा।
उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना की ऐतिहासिक स्मृति को चिरस्थायी बनाने एवं प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक व विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस–2026 के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन दिनांक 24 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक नोएडा शिल्प हॉट, सेक्टर–33 में प्रस्तावित है, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं आमजन के शामिल होने की संभावना है।

इस अवसर पर यातायात पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आम जनता की सुविधा एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात एडवाइजरी जारी की गई है।

🚗 पार्किंग व्यवस्था

कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन सार्वजनिक मार्गों पर खड़े न करें
वाहन चालकों को निर्देशित किया गया है कि वे गेट नंबर–01 के पास स्थित अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल (प्रकाश हॉस्पिटल के निकट) में अपने वाहन पार्क करें तथा वहीं से गेट नंबर–01 के माध्यम से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करें।

📞 सहायता हेतु हेल्पलाइन

यातायात संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी या असुविधा से बचने के लिए नागरिक यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर 99710090001 पर संपर्क कर सकते हैं।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन कर कार्यक्रम को सफल एवं सुचारु बनाने में सहयोग करें।।