लखनऊ :
क्रिकेट टूनामेंट में वरिष्ठ समाजसेवियो ने पहुंचकर खिलाड़ियों का बढाया उत्साह।
दो टूक : लखनऊ के निगोहां कस्बे के एसएनटी मैदान में आयोजित पांचवें ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें दिन सेमीफाइनल मैच का मुकाबला खेल भावना और उत्साह से भरा रहा। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी व ललित दीक्षित ने टूनामेंट में पहुंचकर खिलाड़ियो की हौसला अफजाई की।टूर्नामेंट के संरक्षक सुरेन्द्र दीक्षित तथा आयोजक प्रधान अभय कान्त दीक्षित,आशुतोष तिवारी व जावेन्द्र तिवारी ने अतिथियों का फूल-मालाओं, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।अपने संबोधन में समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया।समाजसेवी ललित दीक्षित ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल युवाओं को नशा व गलत रास्तों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा देते हैं।अतिथियो ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट गांवों में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं।टूनामेंट में सेमीफाइनल मैच राजा त्रिपाठी निगोहां व उतरावां टीमो के बीच खेला गया। जिसमें टांस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी निगोहां टीम ने 16ओवर में 109 रन बनाये। जिसका पीछा करने उतरी उतरावां टीम ने 14 ओवर में सात विकेट से मैच जीत लिया। गुरूवार को टूनामेंट का फाइनल मैच उतरावां व गढी चुनौटी टीमो के बीच होगा।सेमीफाइनल मैच जितने वाली उतरावां टीम को समाजसेवी दुर्गेश शुक्ला(लल्लन) ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
● सम्मान।
