बुधवार, 14 जनवरी 2026

लखनऊ : मकर संक्रान्ति पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बुजुर्गो व जरूरमंदो को बांटे कम्बल।।||Lucknow: On the occasion of Makar Sankranti, a block panchayat member distributed blankets to the elderly and needy.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मकर संक्रान्ति पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बुजुर्गो व जरूरमंदो को बांटे कम्बल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज क्षेत्र के बेलहियाखेड़ा गांव में मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवांशु यादव एवं समाजसेवी शमशेर बहादुर यादव ने कंबल वितरण एवं तहरी भोज का आयोजन किया । इस अवसर पर गरीबों, जरूरतमंदों, दिव्यांगों व बुजुर्गों,महिलाओ को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवांशु यादव ने कहा कि “मकर संक्रान्ति का पर्व सेवा, सहयोग और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। जरूरतमंदों की मदद करना ही इस पर्व की सच्ची सार्थकता है। आगे भी इस तरह के जनसेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।”
समाजसेवी शमशेर यादव ने कहा कि “समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलती है।”
कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके बाद आयोजित तहरी भोज में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण कर आयोजन का आनंद लिया। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुल 1000 कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।