मंगलवार, 27 जनवरी 2026

लखनऊ : पुलिस ने दो गैगस्टरो की सवा छ:लाख रूपये की सम्पत्ति की कुर्क।||Lucknow:Police have seized assets worth Rs 6.25 lakh belonging to two gangsters.||

शेयर करें:
लखनऊ  : 
पुलिस ने दो गैगस्टरो की सवा छ:लाख रूपये की सम्पत्ति की कुर्क।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस ने दो गैंगस्टर शातिर लुटेरे दीपक यादव व उसके साथी विमल के द्वारा अपराध से अर्जित धन से खरीदी गयी कार व ई रिक्शा समेत छ: लाख रुपए की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।
यह कार्यवाही एसीपी विकास पांडेय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी व थाना प्रभारी अनुज तिवारी की संयुक्त टीमो ने की है।
विस्तार
पुलिस के अनुसार लखनऊ पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) महोदय के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल एवं अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी वसंथ कुमार रल्लापल्ली के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में  पुलिस टीम ने कोतवाली मोहनलालगंज में पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित लुटेरों की सम्पत्ति  कुर्क की गयी।
थाना मोहनलालगंज, लखनऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/2025 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. दीपक यादव उर्फ रंजित यादव पुत्र बब्लू यादव उर्फ योगेश यादव, निवासी रहीमाबाद, थाना बिजनौर, लखनऊ ।2. विमल पुत्र राकेश नि० ग्राम कुरौनी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ के द्वारा संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर लूट, चोरी व अन्य संगीन अपराधों के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जित किया जा रहा था। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित धन से निम्न सम्पत्तियाँ क्रय की गयी हैं, जिन्हें धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कुर्क किया गया-
कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण-
01 अदद मारुति सुजुकी डिजायर कार (कीमत 5,52,562/-रू0), 01 अदद ई-रिक्शा (कीमत 73,500/- रू०), कुल कुर्क सम्पत्ति का मूल्य 6,26,062/रू0 है।
एसीपी विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस कुर्क कार्रवाई के माध्यम से लखनऊ पुलिस द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि संगठित अपराधियों एवं गैंग लीडरों के विरुद्ध न केवल गिरफ्तारी बल्कि अपराध से अर्जित सम्पत्ति की जब्ती की कठोर कार्यवाही की जायेगी। भविष्य में भी समय समय पर अपराधियों पर इसी प्रकार प्रभावी अंकुश लगाया जाता रहेगा।