गुरुवार, 22 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: पथिक जयंती की तैयारियों को लेकर कचेड़ा में मंथन, गुर्जर समाज की एकजुटता का संकल्प!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: पथिक जयंती की तैयारियों को लेकर कचेड़ा में मंथन, गुर्जर समाज की एकजुटता का संकल्प!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में ग्राम कचेड़ा, ग्रेटर नोएडा में पथिक जयंती की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण चिंतन बैठक एवं भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाना, युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित करना तथा आगामी कार्ययोजनाओं को स्पष्ट दिशा देना रहा।

इस अवसर पर महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी का समाज के लोगों ने सम्मान की पगड़ी और पुष्पमालाओं के साथ भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। अपने संबोधन में हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता है। शिक्षा, संगठन और सामाजिक चेतना के माध्यम से समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाना ही महासभा का लक्ष्य है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इसके उपरांत आयोजित चिंतन बैठक की अध्यक्षता चौधरी भूले सिंह नागर ने की, जबकि संचालन सतीश नागर बीडीसी द्वारा किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।

बैठक को संबोधित करते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने संगठन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और आगामी 27 फरवरी को विजय सिंह पथिक जयंती को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाने का आह्वान किया। अशोक भाटी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों—जैसे दिखावटी खर्च, अनावश्यक फिजूलखर्ची, कम आय में अधिक व्यय जैसी समस्याओं—पर खुलकर चर्चा करते हुए सामाजिक सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक समाज आर्थिक अनुशासन और शिक्षा को प्राथमिकता नहीं देगा, तब तक समग्र विकास संभव नहीं है।

बैठक में जलकेश बाबूजी, चरण सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा नगर अध्यक्ष संजय नागर, एडवोकेट अजय नागर, अजय गुर्जर, पार्थ गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारी और वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। वहीं मांगेराम मास्टर जी, नरेंद्र गुरुजी, कृष्णपाल मास्टर जी, इकबाल महाशय जी, कालीचरण ठेकेदार, कुलदीप नेताजी, राजकरण नंबरदार, सत्येंद्र पहलवान, महिपाल बीडीसी, जनेस शाहजी, अंतराम ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने संदेश दिया कि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गुर्जर समाज को एकजुट कर सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक क्षेत्रों में मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में पथिक जयंती को समाज की अस्मिता और प्रेरणा का प्रतीक बनाते हुए इसे ऐतिहासिक स्वरूप देने का सामूहिक संकल्प लिया गया।।