गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक के खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस क्रम मे उन्होंने परसिया बहोरीपुर, चूरिहारपुर, अयाह और गोसेंद्रपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालयों का जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ ने विद्यालयों की उपस्थिति पंजिका, भोजनालय, पेयजल, कक्षा कक्ष और शौचालयों की साफ सफाई की स्थिति की जांच की। उन्होंने इस संबंध में स्कूलो के जिम्मेदारो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में साफ-सफाई और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष बल देने को कहा। इसके अतिरिक्त, बीडीओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बारे में ग्रामीणों को जागरूक भी किया। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके उन पात्र नागरिकों को फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया जिनका नाम अभी तक शामिल नहीं हो पाया है। बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम नियमानुसार अवश्य ही दर्ज कराएं।