गुरुवार, 22 जनवरी 2026

गोण्डा- RSS के स्थापना के शताब्दी वर्ष में आयोजित किए जा रहे विशाल हिंदू सम्मेलनों में प्रतिभाग करने हेतु संघ परिवार से जुड़े कई चिंतक, विचारक व वक्ता पहुंचेंगे गोण्डा

शेयर करें:
गोंडा- आरएसएस के स्थापना के शताब्दी वर्ष में आयोजित किए जा रहे विशाल हिंदू सम्मेलनों में प्रतिभाग करने हेतु संघ परिवार से जुड़े कई चिंतक, विचारक और वक्ता गोंडा पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए हिंदू सम्मेलनों के जिला संयोजक प्रभात जी ने बताया कि देश के चर्चित अधिवक्ता व प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता अश्विनी उपाध्याय 24 जनवरी को मध्यान्ह 12 बजे तरबगंज, दो बजे कर्नलगंज तथा रात आठ बजे हारीपुर स्थित एससीपीएम कालेज में सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसी क्रम मे 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे डा. गौरव सिंह मेमोरियल गर्ल्स इं0 कॉलेज चौरी चौराहा, भैया हरिभान दत्त इंटर कालेज धानेपुर व आवास विकास कालोनी में आयोजित सम्मेलनों को क्रमशः पूर्वी उप्र के शिक्षण प्रमुख मिथलेश जी, अवध प्रांत के सामाजिक समरसता प्रमुख राजकिशोर जी तथा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह व विहिप के अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह संयुक्त रूप से सम्बोधित करेंगे।
प्रभात जी के अनुसार, 27 जनवरी को दोपहर में जयप्रभा ग्राम में आयोजित सम्मेलन में प्रांत महाविद्यालयी विद्यार्थी कार्य प्रमुख डॉ. पंकज पटवा का उद्बोधन होगा जबकि 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे अदम गोंडवी खेल मैदान में आयोजित सम्मेलन को संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख स्वांत रंजन जी तथा दोहपर बाद तीन बजे गांधी इंटर कालेज खरगूपुर में आयोजित कार्यक्रम को सनातन के मुखर वक्ता व जागरण सम्राट धर्मेंद्र पंडित सम्बोधित करेंगे। इसी क्रम मे 30 जनवरी को बभनजोत ब्लाक में विशाल हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई है, जिसमें किसी वरिष्ठ अधिकारी के आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को सायंकाल पांच बजे एससीपीएम कालेज में महाराष्ट्र से आए 60 सदस्यीय कलाकारों द्वारा संघ की स्थापना से लेकर 100 वर्ष की यात्रा वृतांत पर आधारित एक नाट्य मंचन प्रस्तुत किया जाएगा। जिला संयोजक ने कहा कि शताब्दी वर्ष के दौरान संघ ने पंच परिवर्तन का संकल्प लिया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।। गोण्डा से प्रदीप पांडे की रिपोर्ट।।