गोण्डा- नगर पंचायत बेलसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्यामू सिंह हाता स्थित आवास पर बुधवार की सायं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कथा प्रेमी महिलाओं ने पीले परिधान में मिट्टी का कलश के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने का आह्वान किया। अयोध्या के वैदिक विद्वान व युवा कथा प्रवाचक नीरज दास शास्त्री ने मंगलाचरण के साथ कथा का शुभारंभ भागवत महात्मय के वर्णन से किया। श्रद्धालुओं को भक्ति की ज्ञान गंगा में अभिसिंचित करते हुए कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा परिवार को संस्कारवान बनाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि नि:संतान ब्राह्मण की पत्नी धुंधली ने पति के साथ छल करने के साथ ही पाल्य पुत्र धुंधकारी को संस्कार नही दिया। जिसके कारण धुंधकारी के दुराचरण का पूरे परिवार को दारुण दु:ख उठाना पड़ा और अकाल मृत्यु से धुंधकारी को प्रेतयोनि में भटकना पड़ा। कथा व्यास ने श्रोताओं से सनातन धर्म के प्रति आस्था के साथ बच्चों को संस्कार और अनुशासन से दीक्षित करने का आह्वान किया। कथा में पूर्व ब्लाक प्रमुख व शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह, संतोष सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी और व्यापारी मौजूद रहे।
