गुरुवार, 22 जनवरी 2026

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के भवनियापुर प्रीमियर लीग मैच मे आज इलेवन स्टार इटियाथोक ने किंग्स इलेवन वीरपुर को 3 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के भवनियापुर प्रीमियर लीग मैच के तीसरे दिन 22 जनवरी को इलेवन स्टार इटियाथोक ने किंग्स इलेवन वीरपुर को तीन विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी और जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला ने किया। किंग्स इलेवन वीरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 127 रन का लक्ष्य दिया। इलेवन स्टार के गेंदबाज शिवा और रजत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों को बांधे रखा। किंग्स इलेवन के बल्लेबाज आरिफ ने नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के शामिल थे। जवाब में इलेवन स्टार ने तीन विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इलेवन स्टार के बल्लेबाज रजत, प्रशांत और नीरज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। रजत ने 10 रन बनाए, जबकि प्रशांत ने 20 रन बनाए। नीरज ने नाबाद 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवा को दिया गया, जिन्होंने 2 विकेट लिए और 10 रन बनाए। इस अवसर पर उत्कर्ष फाउंडेशन के सचिव डा रामानंद तिवारी, अध्यक्ष संतोष सोनी, नरेन्द्र मिश्रा, पूर्व प्रधान धीरेन्द्र तिवारी, राजेश ओझा, छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय, जुनैद चौधरी, शाहिद इदरीसी सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडे की रिपोर्ट।।