गौतमबुद्धनगर: शीतलहर और कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जनहित में विस्तृत एडवाइजरी जारी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
गौतम बुद्ध नगर, 27 जनवरी 2026।
दो टूक:: जनपद गौतम बुद्ध नगर में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने जनहित में शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में नागरिकों को ठंड से पहले, ठंड के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसके संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
एडवाइजरी में बताया गया है कि शीतलहर के दौरान बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौसम की जानकारी पर लगातार नजर रखें, अनावश्यक यात्रा से बचें और घर के अंदर ही रहने का प्रयास करें। ठंड से बचाव के लिए ढीले-ढाले ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनने, सिर, हाथ और पैरों को अच्छी तरह ढककर रखने तथा टोपी, मफलर और दस्तानों के उपयोग पर जोर दिया गया है।
प्रशासन ने लोगों को नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थ पीने, पौष्टिक आहार लेने और विटामिन-सी युक्त फल-सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी है, ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए मॉइस्चराइजर या तेल के नियमित उपयोग की भी सलाह दी गई है।
एडवाइजरी में शीतदंश और हाइपोथर्मिया जैसे खतरनाक लक्षणों के प्रति भी सतर्क किया गया है। कपकपी, सुन्नता, त्वचा का पीला पड़ना, बोलने में कठिनाई, अत्यधिक ठंड लगना या बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेने की अपील की गई है। साथ ही, पालतू जानवरों और मवेशियों को भी ठंड से बचाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अकेले रहने वाले बुजुर्गों और जरूरतमंद पड़ोसियों का हालचाल लें और आवश्यकतानुसार मदद करें। प्रशासन का उद्देश्य है कि शीतलहर के दौरान कोई भी नागरिक असुरक्षित न रहे और सभी लोग सतर्कता व सावधानी के साथ इस मौसम का सामना करें।।
