गौतमबुद्धनगर: न्यू ग्रीन लेवान्स पब्लिक स्कूल का 26वां स्थापना दिवस व 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता से सम्पन्न, मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने बच्चों में भरा देशभक्ति का जोश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। भट्टा कॉलोनी, महर्षि आश्रम, सलारपुर, नोएडा स्थित न्यू ग्रीन लेवान्स पब्लिक स्कूल में 24 जनवरी 2026 को विद्यालय का 26वां स्थापना दिवस एवं 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम का सुंदर संगम देखने को मिला।
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष श्री अशोक भाटी रहे। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सिंहराज गुर्जर, श्री मनोज त्यागी, श्री गजराज अवाना, श्री गजेंद्र रेक्सवाल, श्री रिकी प्रधान, श्री अजय गुर्जर, श्री पार्थ गुर्जर, श्री संजय सिंह एवं श्री विकल मावी मौजूद रहे।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक श्री राजेश सिंह एवं श्री प्रतीक सिंह ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य एवं स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित झांकियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। आज़ादी की दर्जनों झांकियों ने ऐसा वातावरण बना दिया मानो स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास जीवंत हो उठा हो। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।
मुख्य अतिथि श्री अशोक भाटी ने छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन भारत के लोकतंत्र, संविधान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंह, महात्मा गांधी सहित अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि देश की आज़ादी अनगिनत वीरों की शहादत का परिणाम है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
अपने संबोधन में श्री अशोक भाटी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश गणतंत्र बना और इसी दिन भारत को उसका संविधान मिला। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही आने वाले कल के जिम्मेदार नागरिक और देश के भविष्य हैं।
समारोह के दौरान पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय में लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को ‘दीर्घ सेवा सम्मान प्रमाण पत्र’ प्रदान कर उनके योगदान को सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षकों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की भव्यता और सुव्यवस्थित आयोजन की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ, शिक्षकों, कोरियोग्राफर एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस किसी भी शिक्षण संस्थान के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक होता है और यह दिन पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।
समारोह के अंत में श्री अशोक भाटी ने सभी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रभक्ति, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों से ओत-प्रोत यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।।