शनिवार, 24 जनवरी 2026

गोण्डा- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंतनगर के प्रशिक्षण हाल में ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

शेयर करें:
गोण्डा- 24 जनवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंतनगर के प्रशिक्षण हाल में ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता पीएस मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का प्रारम्भ किया गया। जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर राधे रमण यादव तथा उनके एक अन्य सहयोगी ने सभी सत्रह ब्लाकों से आए हुए चार - चार मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया।