गोण्डा- इटियाथोक ब्लॉक संसाधन केंद्र में शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकास खंड क्षेत्र से सभी जूनियर हाई स्कूल एवं कंपोजिट विद्यालय के कुल 131 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद साक्षात्कार के लिए 25 बच्चे सफल हुए। इसमें यूपीएस फरेंदी के सूरज तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गौरव कुमार कंपोजिट विद्यालय बरईपारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा पांडे कंपोजिट विद्यालय बरईपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इटियाथोक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतांजलि ने मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। परीक्षा का आयोजन एआरपी मनोज दीक्षित सहित अन्य एआरपी के सहयोग से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर अनेक शिक्षक मौजूद रहे।