शनिवार, 24 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: हॉस्टल प्रबंधन की फटकार से आहत बीटेक छात्र की आत्महत्या, छात्रों का फूटा गुस्सा, तोड़फोड़ के बाद पुलिस कार्रवाई!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: हॉस्टल प्रबंधन की फटकार से आहत बीटेक छात्र की आत्महत्या, छात्रों का फूटा गुस्सा, तोड़फोड़ के बाद पुलिस कार्रवाई!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

ग्रेटर नोएडा (नॉलेज पार्क):
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहाँ बीटेक द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने मानसिक दबाव और अपमान से आहत होकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद न केवल छात्रावास परिसर में हड़कंप मच गया, बल्कि आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ भी की।

मृतक छात्र की पहचान उदित सोनी (पुत्र विजय सोनी) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भोगनीपुर, जनपद झांसी का निवासी था और ग्रेटर नोएडा में रहकर बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। घटना दिनांक 23/24 जनवरी 2026 की रात्रि नॉलेज पार्क-3 स्थित एक निजी हॉस्टल की है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उदित सोनी अपने दो मित्रों चेतन और कुलदीप के साथ शराब का सेवन कर हॉस्टल लौटा था। इस पर हॉस्टल प्रबंधन ने कड़ी आपत्ति जताई और छात्र को फटकार लगाई। आरोप है कि हॉस्टल प्रबंधक ने इस दौरान छात्र की डांट का वीडियो बनाकर उसके पिता विजय सोनी को भेज दिया

वीडियो मिलने के बाद पिता द्वारा भी उदित को डांटते हुए नाम कटवाकर घर बुलाने की बात कही गई। हॉस्टल प्रबंधन और परिवार, दोनों ओर से हुई फटकार से उदित मानसिक रूप से टूट गया। इसी मानसिक आघात के चलते उसने हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा ली

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन भी तत्काल ग्रेटर नोएडा पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

इस हृदयविदारक घटना के बाद हॉस्टल और आसपास के छात्र आक्रोशित हो उठे। गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल बिल्डिंग के शीशे और बसों में तोड़फोड़ कर दी, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से संवाद किया और शांति व्यवस्था बहाल कराई।

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। वहीं, हॉस्टल की बसों में तोड़फोड़ के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आत्महत्या के मामले में भी अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है और शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि क्या केवल हॉस्टल प्रबंधन की डांट और पारिवारिक फटकार ही आत्महत्या का कारण बनी या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी जिम्मेदार थे।

यह घटना छात्र जीवन में बढ़ते मानसिक दबाव, अनुशासन के तौर-तरीकों और संवाद की कमी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।।