शनिवार, 24 जनवरी 2026

सुल्तानपुर : अविमुक्तेश्वरानंद कानून को अपने हाथ में लेना चाहते हैं : मंत्री।।||Sultanpur:Avimukteshwaranand wants to take the law into his own hands: Minister.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर
अविमुक्तेश्वरानंद कानून को अपने हाथ में लेना चाहते हैं : मंत्री।।
दो टूक : मंत्री ओ पी राजभर की अविमुक्तेश्वरानंद को दी नसीहत कहा सरकार से न टकराइए गंगा स्नान करिए और जाइए घर। मंदिर में करिए पूजा पाठ।
विस्तार : 
कानून का राज चल रहा है अविमुक्तेश्वरानंद कानून को अपने हाथ में लेना चाहते हैं। एक तरफ जनता मांग कर रही कि वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए और आप इस कल्चर को मांग रहे हो। वह वीआईपी प्रोटोकॉल चाहते हैं जबकि हमारी सरकार सभी तरह के वीआईपी प्रोटोकॉल के खिलाफ है। ‌ कल को कोई घटना हो जाएगी तो सरकार को जवाब देना पड़ता है। आप अनुमति ले लीजिए फिर अपना कार्यक्रम करिए। तब उंगली उठेगी कि सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। योगी के कालनेमि भवन पर कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि लक्ष्मण का जीवन बचाने के लिए हनुमान जी जा रहे थे। लोग आस्था के साथ प्रयागराज में स्नान करने आ रहे हैं तो आप बाधा बन रहे हैं। आपको स्नान करके अपने घर जाना चाहिए, मंदिर में जाकर पूजा पाठ करना चाहिए। सरकार से और आपस में टकराहट करने से क्या फायदा है। शंकराचार्य द्वारा योगी को औरंगजेब खाने के बयान पर मंत्री बोले सब का अपना-अपना विचार। यूपी सरकार का गुणगान करते हुए मंत्री ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। जो गलत काम करेगा, वह जेल जाएगा। 6 फरवरी तक एसआईआर का काम चलेगा। गांव में भोज और बैठक पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हो गई हैं। मतपत्र छपाई का काम शुरू हो गया है। अनिल राजभर द्वारा कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश को चोर खाने के बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनका बयान हो सकता है जनता का नहीं।