शनिवार, 24 जनवरी 2026

सुल्तानपुर : ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित।||Sultanpur:Block-level orientation program organized.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित।
विधायक सीताराम वर्मा बोले,शिक्षक गढ़ता है राष्ट्र का भविष्य।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के भदैया क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल अभियाकलां परिसर में प्रधानाध्यापकों,ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचित सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा रहे।ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता एवं खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्र के नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि शिक्षक और छात्र का पवित्र संबंध हमारी गौरवशाली परंपरा है। एक शिक्षक छात्र के गुणों को निखारकर उसे राष्ट्र के लिए समर्पित करता है।ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा ने कहा कि गुरु की भूमिका केवल ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं से शिष्यों को अवगत कराना भी है, जिससे भविष्य की नींव मजबूत हो सके।खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कर्मवीर कभी सम्मान का आकांक्षी नहीं होता, क्योंकि इससे उसकी आदर्शवादिता प्रभावित होती है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से ही बेसिक शिक्षा के लक्ष्य पूरे हो सकते हैं।कार्यक्रम में विधायक सीताराम वर्मा ने जुडारा, अभियाकलां, लहिया जलपापुर, पखरौली, रुदौली, बेला सदा, जगदीशपुर, दिलावरपुर सहित दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन राजकुमार यादव ने किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार उपाध्याय, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कल्हूपाल, एआरपी शैलेश कुमार, अजय कुमार, अखिलेश, अनुपम शुक्ला, अंजनी शर्मा, विष्णु शंकर उपाध्याय, जवी उल्ला, सत्यम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।