मऊ :
साथी को छुड़ाने के लिए सर्राफा कारोबारी से की थी लूट,हुआ गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज में 13 जनवरी को तमंचे के बल पर चारों तरफ से घेर कर सर्राफा कारोबारी से सोने-चांदी के आभूषण लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया बदमाश ने अपने साथी को जेल से छुड़ाने के लिए लूट की घटना की थी।
विस्तार :
जनपद मऊ के कोपागंज के स्वर्ण कारोबारी जितेन्द्र वर्मा के साथ टडियाव खाद गोदाम के पास हुए सोने-चांदी के आभूषण की लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने घटना के बारहवें दिन कर दिया। शनिवार को जनपद मुख्यालय अपने कार्यालय पर मौजूद मिडिया से लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के मार्गदर्शन एवम् क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर थाना कोपागंज एवम् थाना कोतवाली नगर तथा एस.ओ.जी., स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 06.18 बजे भातकोल रोड स्थित काछीकला अंडरपास के समीप बगीचे से घटना में शामिल चार शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के आभूषण व असलहे तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया। जिनकी निशानदेही व पूछताछ के आधार पर ही घटना में शामिल एक महिला को भी मोहम्मदा बाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
किस तरह डकैतों ने स्वर्ण कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि जेल में पेशी के दौरान सरगना अजय यादव द्वारा मोनू के माध्यम से अपने जमानत / सुलह समझौता के लिये तत्काल 7.5 लाख रूपये की आवश्यकता बताते हुए योजना बनायी थी।
2. घटना को अंजाम देने के लिये मोनू ने अपने घर पर सभी को बुलाकर योजना का अन्तिम रूप दिया था जिसमें परिवार के सदस्य व सभी लुटेरे मौजूद रहे।
3. अश्वनी यादव उर्फ मोहन यादव द्वारा व्यापारी के आने जाने व गहने व पैसों के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी। शनिवार (10.01.2026) को व्यापारी के आने-जाने के रास्तों की रेकी की गयी थी।
4. 5. मंगलवार (13.01.2026) को अश्वनी यादव उर्फ मोहन यादव द्वारा रवि चौहान को व्यापारी की मुखबिरी की गयी थी। 6. घटना में अभी तक कुल 12 लोगों की संलिप्तता प्रकाश में आयी है। 7, बदमाशों तक पहुंचने के लिए 332 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
