बुधवार, 14 जनवरी 2026

लखनऊ :शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती का यौन शोषण,आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow:Man arrested for sexually exploiting a woman for two years on the pretext of marriage.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती का यौन शोषण,आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां  क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
 पुलिस ने बुधवार को आरोपी अनूप, निवासी राजाखेड़ा मजरा मीरानपुर, थाना निगोहां को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
विस्तार :
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया आरोपी अनूप ने युवती से प्रेम संबंध स्थापित कर उसे शादी का भरोसा दिलाया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर वह लंबे समय तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में शादी से इनकार कर दिया और दूसरी युवती से विवाह कर लिया।पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद पीड़िता ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की भूमिका स्पष्ट होने पर बुद्ववार को आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।