बुधवार, 14 जनवरी 2026

लखनऊ : बैखोफ चोर ने मंदिर से चांदी का मुकुट व नगदी किया चोरी।||Lucknow:A fearless thief stole a silver crown and cash from a temple.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बैखोफ चोर ने मंदिर से चांदी का मुकुट व नगदी किया चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज कस्बे  के मुरलीनगर स्थित दुर्गा माता मंदिर  से बैखोफ चोर ने चांदी का मुकुट व दानपात्र से नगदी चुरा ले गये। घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुई है। चोरी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस घटना की छानबीन शुरु कर दी।।
विस्तार
मोहनलालगंज के मुरलीनगर निवासी शिक्षक मधुसूदन त्रिवेदी ने बताया उन्हो‌ने घर के बाहर दुर्गा माता का मंदिर बना रक्खा है,बीते मगंलवार को जब वो मंदिर के अंदर गये तो देखा मूर्ति से चांदी का मुकुट व दानपात्र से पैसे गायब है।जिसके बाद उन्होने घर में लगे  सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो 11 जनवरी की रात एक अधेड़ साधु वेश में मंदिर के अंदर जाता और कुछ देर बाद मुकुट व नगदी लेकर बाहर निकलता दिखा।
जिसके बाद उन्होने पूरे मामले की लिखित शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की‌।सीसीटीवी फुटेज से पुलिस मंदिर के अंदर चोरी करने वाले की तलाश में जुट गयी है।प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।