लखनऊ :
मॉरिशस में गूंजा लखनऊ का नाम,प्रो. श्वेता मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया भारत का मान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ की प्रो. श्वेता मिश्रा ने मॉरिशस में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए भारत का गौरव बढ़ाया है।
विस्तार :
मोहनलालगंज स्थित अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की अतिरिक्त निदेशक प्रोफेसर श्वेता मिश्रा ने मॉका यूनिवर्सिटी, मॉरिशस में आयोजित Gyana Setu International Conference में “मेक इन इंडिया में सतत पर्यटन की भूमिका: एक रोडमैप” विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रभावी प्रतिनिधित्व किया।
इस प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन में सहभागिता के माध्यम से प्रो. श्वेता मिश्रा ने न केवल देश का गौरव बढ़ाया, बल्कि लखनऊ शहर का नाम भी अंतरराष्ट्रीय अकादमिक मंच पर रोशन किया। उनका शोध पत्र भारत की बौद्धिक क्षमता, आत्मनिर्भर भारत की सोच और सतत विकास के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की दिशा को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है।
शोध पत्र प्रस्तुति के साथ-साथ प्रो. श्वेता मिश्रा ने तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी की, जिसमें विभिन्न देशों से आए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और नीति विशेषज्ञों के साथ गहन एवं सार्थक शैक्षणिक संवाद हुआ। सम्मेलन में मॉरिशस के राष्ट्रपति एवं विदेश मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं वैलेडिक्टरी सत्र में प्रो. श्वेता मिश्रा ने प्रभावशाली ढंग से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि प्रो. श्वेता मिश्रा पूर्व में भी अनेक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनके निरंतर वैश्विक अकादमिक योगदान से न केवल देश, बल्कि लखनऊ शहर भी बार-बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है।
