लखनऊ :
पुरानी रंजिश में दबंगो ने युवक को बेरहमी से पीटा,केस दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
मोहनलालगंज क्षेत्र के सोहावां गॉव खेत से वापस आ रहे युवक को रोककर दबंगों ने गाली गलौज करते हुए पीटाई कर दी। पीडित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरु कर दी।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षे सोहावां गॉव निवासी कमलेश ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि बीते बुद्ववार को साढे सात बजे के करीब वो अपने खेत से वापस घर आ रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में घात लगाये बैठे राजकिशोर,श्याम किशोर,सोनू व अनुज,संदीप,रामबाबू ने अपने पांच अन्य अज्ञात साथियो के साथ मिलकर लाठी डंडो से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया पीड़ित की शिकायत पर आरोपियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
