शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

लखनऊ : नंदौली में 500 जरूरतमंदों को ठंड से बचाने को बांटे कंबल।||Lucknow:Blankets were distributed to 500 needy people in Nandoli to protect them from the cold.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नंदौली में 500 जरूरतमंदों को ठंड से बचाने को बांटे कंबल।
दो टूक : सरल केयर फांउडेशन ने बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन व एमडी ट्रेड लाइन के सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विस्तार :
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र निगोहां के नंदौली गांव में गुरुवार को सरल केयर फाउंडेशन द्वारा बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन एवं एमडी ट्रेड लाइन के सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि बाबू सुंदर सिंह कॉलेज के चेयरपर्सन आनंद शेखर सिंह एवं वाइस चेयरपर्सन रीना सिंह व एमडी ट्रेड लाइन के प्रबंध निदेशक मुरलीधर आनंदीलाल शर्मा व ममता मुरलीधर शर्मा की मौजूदगी में सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने 500 जरूरतमंद महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को कंबलों का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि आनंद शेखर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही सच्ची समाजसेवा है। ठंड के मौसम में कंबल जैसे आवश्यक संसाधन जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत बनते हैं।एमडी ट्रेड लाइन के प्रबंध निदेशक मुरलीधर आनंदीलाल शर्मा ने कहा कि व्यापार के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाना भी आवश्यक है। जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य है।
सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी फाउंडेशन इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करता रहेगा।विगत आठ वर्षो से फांउडेशन कंबल वितरित कर रहा है।कार्यक्रम में प्रधान रीना सिंह, प्रो. केके सिंह, डॉ. आलोक शुक्ला, पूर्व प्रधान राम बहादुर, शिक्षक आईपी सिंह, अमृतलाल, अधिवक्ता राजेश तिवारी, काजल सोनी, विनोद तिवारी, सत्यप्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।