गौतमबुद्धनगर: जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में गुर्जर महासभा को मजबूत करने का आह्वान, हरिश्चंद्र भाटी का भव्य स्वागत!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
ग्रेटर नोएडा (तिलपता)।
दो टूक:: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री हरिश्चंद्र भाटी के ग्रेटर नोएडा स्थित ग्राम तिलपता आगमन पर गुर्जर समाज द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा के साथ पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
यह स्वागत समारोह चौधरी अजीत सिंह तंवर के आवास पर आयोजित किया गया, जहां समाज के वरिष्ठ लोगों, युवाओं एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र भाटी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष श्री अशोक भाटी ने सहभागिता की। सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
अशोक भाटी ने संगठन विस्तार पर दिया जोरकार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है, लेकिन समय-समय पर उसे दबाने का प्रयास किया गया। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार और संगठनात्मक एकता के माध्यम से ही समाज आगे बढ़ सकता है। श्री भाटी ने आगामी 27 फरवरी को विजय सिंह पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले भव्य आयोजन में समाज के लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।
गुर्जर महापुरुषों के योगदान को किया गया नमन
बैठक के दौरान गुर्जर सम्राट मिहिर भोज, कोतवाल धन सिंह गुर्जर, विजय सिंह पथिक, पन्नाधाय गुजरी, रामप्यारी गुजरी सहित समाज के अनेक वीर-वीरांगनाओं के बलिदान और योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज के इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है।
27 फरवरी को होगा ऐतिहासिक आयोजन
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि विजय सिंह पथिक की जयंती के अवसर पर 27 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में एक भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में विजय सिंह पथिक के योगदान से अवगत कराना, उन्हें शिक्षित, संस्कारित और संघर्ष के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम में संगोष्ठी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं समाज के उत्थान पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालनबैठक की अध्यक्षता सुबेदार चवल सिंह भाटी ने की, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप भाटी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संजय फौजी, सुनील भाटी, राहुल चौहान, दिलीप पाटील, अजित मुखिया, सहीराम भाटी, बलबीर भाटी, राजवीर नेताजी, ओमवीर भाटी, लाला ओमनारायण, सोनु भाटी, मागेराम भाटी, जगराम भाटी, योगेश भाटी, अजय भाटी, राजसिंह कप्तान सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
