लखनऊ :
प्यार मे धोखा खाने पर प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोटकर की थी हत्या,चार अरेस्ट।।
पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का किया खुलासा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पारा इलाके से किशोर को अगवा हत्याकाण्ड सनसनीखेज घटना का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए चार शातिर युवकों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी गाड़ी बरामद किया। प्रेम प्रसंग में षड्यंत्र के तहत अगवा कर गला दबाकर किशोर की हत्या की थी उसके बाद शव को सरोजनी नगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर फेंक कर फरार हो गए थे।
विस्तार :
थाना पारा प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती पिंकी ने 16 जनवरी को थाना पारा पर लिखित सूचना दी कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री को अंशू गौतम उर्फ लक्की दिनांक 13.01.2026 को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध मे एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई छानबीन मे 26 जनवरी को पुलिस टीम ने आरोपी अंशू गौतम उर्फ लक्की को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह मृतका से काफी दिनो से प्रेम करता था दोनों एक दूसरे से बात चीत करते थे बाद में धीरे धीरे उसके मित्र आशिक यादव से भी बात करने लगी, लेकिन मृतका को यह नही पता था कि मैं और आशिक दोनों मित्र है उसके इस हरकत को हम लोगो ने अपना अपमान समझा और रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, अंशू गौतम व आशिक यादव टाटा सफारी से अपने मित्र रिशू यादव, वैभव सिंह राजपूत व दीपक के साथ मिलकर मृतका को फोन से बुलाकर गाड़ी में बैठाकर गाड़ी के अन्दर ही मृतका की मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी गयी तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को थाना सरोजनी नगर क्षेत्र के पिपरसण्ड रेलवे ट्रैक पर इस तरह लिटा दिया कि वह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो।
ट्रेन की चपेट में आने से भी मृतका का सिर धड़ से अलग हो गया था। अभियुक्तों ने पहचान छिपाने के लिए अपने और मृतका के मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिए थे। पुलिस द्वारा ने घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी गाड़ी को बरामद करते हुए घटना कारित करने वाले चारों अभियुक्तों 1. अंशू गौतम उर्फ लक्की पुत्र राम गोपाल निवासी ग्राम पठान खेड़ा मजरा दसदोई थाना काकोरी लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष, 2. आशिक यादव पुत्र सर्वेश यादव निवासी ग्राम कुल्हड़कट्टा थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष 3. रिशू यादव पुत्र सुनील यादव निवासी ग्राम कुल्हड़कट्टा थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष 4. वैभव सिंह राजपूत पुत्र मोहनलाल सिंह राजपूत निवासी ग्राम फतेहगंज, सेन्ट्रल बैंक के पास थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन व बयान आदि से धारा 87/137(2) बीएनएस को अन्तर्गत धारा-140(1)/103(1)/238/3(5) बीएनएस में परिवर्तित कर अग्रिम विवेचना प्रचलित है।
02-पंजीकृत/अनावरित अभियोग का विवरण-
01-मु0अ0सं0 38/2026 धारा 140 (1)/103(1)/238/3(5) बी0एन0एस0 थाना पारा, लखनऊ।
बरामदगी का विवरण -
➤ घटना में प्रयुक्त वाहनः टाटा सफारी (सफेद रंग) नं0 UP32 DV 9191
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. अंशू गौतम उर्फ लक्की पुत्र राम गोपाल निवासी ग्राम पठान खेड़ा मजरा दसदोई थाना काकोरी लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष,
2. आशिक यादव पुत्र सर्वेश यादव निवासी ग्राम कुल्हड़कट्टा थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष
3. रिशू यादव पुत्र सुनील यादव निवासी ग्राम कुल्हड़कट्टा थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष
4. वैभव सिंह राजपूत पुत्र मोहनलाल सिंह राजपूत निवासी ग्राम फतेहगंज, सेन्ट्रल बैंक के पास थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष
अभियुक्त वैभव सिंह राजपूत का आपराधिक इतिहास -
01-मु0अ0सं0 342/24 धारा-74/352/115(2)/351(2)/75/126 (2) बी0एन0एस0, 7/8 पाक्सो एक्ट, 3(1) व 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट थाना पारा लखनऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री सुरेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ
2. 30नि0 श्री मुन्ना लाल चौकी प्रभारी हंसखेड़ा थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ
3. उ0नि0 श्री अभय कुमार चौधरी थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ
4. उ0नि0 श्री हर्ष यादव थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ
5. उ0नि0 श्री मोहित भाटी थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ
6. उ0नि0 श्री रणविजय सिंह सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन कमि० लखनऊ
7. हे0का0 वीर सिंह सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन कमि० लखनऊ
8. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ
9. का0 राजकुमार थाना पारा कमिश्नरेट लखनऊ।
