लखनऊ :
जानलेवा हमला कर इन्दिरा नहर में फेकने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला कर मरणासन्न हालत मे इन्दिरा नहर मे फेककर फरार होने वाले आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन बरामद किया। थाना button पुलिस टीम ने घटना को मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना गोसाईगंज क्षेत्र निवासी सुनिल कुमार ने 26 जनवरी को थाने में नामजद तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया।
इनका आरोप है कि विपक्षी बृजेश कुमार उर्फ छोटू 2. अजीत 3. राजेश अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के पुत्र रवि को धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न अवस्था मे इन्दिरा नहर मे फेंक दिया था। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को नहर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए एसजीपीजीआई के ट्रामा सेण्टर पहुचवाया जहाँ इलाज चल रहा है।
पुलिस टीम ने छानबीन एवं सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर 24 घण्टे के अन्दर
दबिश के दौरान आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम अजीत कुमार पुत्र बन्सीलाल निवासी ग्राम चौरासी थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ 2. बृजेश कुमार उर्फ छोटू पुत्र हरीश्चन्द्र निवासी ग्राम देईटीकर थाना गोसाईगंज लखनऊ 3. रामसिंह पुत्र बच्चूलाल निवासी ग्राम मलौली थाना गोसाईगंज लखनऊ 4. सौरभ वर्मा पुत्र गोकुल प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम मलौली थाना गोसाईगंज लखनऊ 5. विशाल यादव पुत्र रघुराज यादव निवासी ग्राम मलौली थाना गोसाईगंज लखनऊ 6. प्रशान्त यादव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम मलौली थाना गोसाईगंज लखनऊ की गिरफ्तारी करते हुए घटना में प्रयुक्त Toyota Urban Cruiser Hyryder वाहन संख्या-UP32-QS-7757 की बरामदगी की गयी।
पुलिस पूछताछ में मामला पुरानी रंजिश का निकल कर आया है।
पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर मुकदमा में धारा 190/191(2)/191(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगणों को मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
