लखनऊ :
कैंसर संस्थान में पूर्व सीएम कल्याण सिंह की मनाई गई जयंती,दी श्रदांजलि।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रख्यात जननेता स्व. कल्याण सिंह जी की 94वीँ जन्म जयंती के पावन अवसर पर कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के निदेशक प्रो.एम.एल.बी.भट्ट जी नें किया । उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व. कल्याण सिंह जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सामाजिक समरसता, सुशासन एवं जनकल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने सदैव आमजन, विशेषकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया। उनके द्वारा स्थापित मूल्यों और सिद्धांतों पर चलकर ही समाज एवं संस्थानों का सर्वांगीण विकास संभव है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजेंद्र, चिकित्सा अधीक्षक डा. वरुण विजय, रजिस्ट्रार डा. आयुष लोहिया, डा. प्रमोद कुमार गुप्ता, डा.एस. प्रिया, डा. अंजू, डा.रूचि, डा. अभिनव, डा. शिल्पी एवं डा.राखी के साथ संस्थान के रेसिडेंट्स, नर्सिंग अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
