सोमवार, 5 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: मोबाइल टावर चोरी करने वाले संगठित गैंग का पर्दाफाश, 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मोबाइल टावर चोरी करने वाले संगठित गैंग का पर्दाफाश, 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने मोबाइल फोन टावरों से आरआरयू (RRU) व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 02 आरआरयू, वारदात में प्रयुक्त बलेनो कार तथा चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 04 जनवरी 2026 की रात्रि को थाना सेक्टर-126 पुलिस टीम द्वारा ग्राम बख्तावरपुर, सेक्टर-127 नोएडा क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे रात्रि के समय सुनसान इलाकों में स्थित मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर आरआरयू व अन्य कीमती उपकरण चोरी करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शानू कुमार पुत्र दयानन्द सिंह, गणेश पुत्र अजय रावत तथा राहुल सिंह पुत्र विजय के रूप में हुई है। अभियुक्त शानू कुमार मुरादाबाद जनपद का निवासी है और वर्तमान में सेक्टर-81 नोएडा में रह रहा था, जबकि गणेश बिहार जनपद के नालन्दा का निवासी है और भंगेल क्षेत्र में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। तीसरा अभियुक्त राहुल सिंह छपरौला-गिरधरपुर क्षेत्र का निवासी है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त शानू कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट तथा बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं अभियुक्त राहुल सिंह के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज है। इससे स्पष्ट है कि गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं और लंबे समय से संगठित रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

बरामदगी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 02 आरआरयू, घटना में प्रयुक्त बलेनो कार संख्या यूपी-14 जीए-0024 तथा चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण—एक सी-क्लैम्प और एक वायर कटर—बरामद किए हैं। इन उपकरणों की मदद से अभियुक्त मोबाइल टावरों पर लगे कीमती उपकरणों को काटकर चोरी कर लेते थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे मोबाइल टावर चोरी से जुड़े अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मोबाइल टावरों से होने वाली चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद है।।