सोमवार, 5 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: राज्य महिला आयोग की सदस्य करेंगी महिला जनसुनवाई, समस्याओं का होगा त्वरित समाधान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: राज्य महिला आयोग की सदस्य करेंगी महिला जनसुनवाई, समस्याओं का होगा त्वरित समाधान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 05 जनवरी 2026

जनपद की महिलाओं की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की माननीय सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला की अध्यक्षता में 07 जनवरी 2026 (बुधवार) को प्रातः 11:00 बजे से खंड विकास अधिकारी, दादरी के सभागार में महिला जनसुनवाई एवं चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जनसुनवाई के दौरान महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, सामाजिक एवं कानूनी समस्याओं सहित विभिन्न शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा तथा मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनके निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि महिला चौपाल के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं कानूनी सहायता के बारे में भी जागरूक किया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और बिना भय अपनी बात रख सकें।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को सीधे आयोग के समक्ष रखें।।