सोमवार, 5 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 112 शिकायतें दर्ज!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 112 शिकायतें दर्ज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 05 जनवरी 2026।
जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से सोमवार को जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसीलों—दादरी, सदर एवं जेवर—में संपूर्ण समाधान दिवस का सफल आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही कराया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनपद भर से कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 शिकायतों का त्वरित निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक भटकाव का सामना न करना पड़े।

तहसील दादरी में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए 93 शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान 07 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कराया गया, जबकि अन्य प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

वहीं तहसील जेवर में उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तहसील सदर में उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने जनसामान्य की 04 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 02 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों में समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका प्रभावी समाधान करना है। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जनसुनवाई को और अधिक सशक्त व परिणाममुखी बनाया जाएगा।।