सोमवार, 5 जनवरी 2026

मऊ : अवैध तमंचे, कारतूस संग युवक गिरफ्तार।||Mau:Youth arrested with illegal pistol and cartridges.||

शेयर करें:
मऊ : 
अवैध तमंचे, कारतूस संग युवक गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद थाना कोपागंज पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपराधा/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  अनुप कुमार के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी घोसी  जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज  04 जनवरी को थाना कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व भ्रमण के दौरान  04 जनवरी को, उ0नि0 मनीष कुमार मय हमराह उ0नि0 सुभाष सिंह, हे0कां0 कमलेश सिंह हे0का0 दिलीप  कुमार यादव व का0 सुधीर कुमार यादव द्वारा रात्रि गस्त में भ्रमण करते हुए गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर ढेकवारा व टड़ियांव के बीच हाइवे पर लगे वाहनों को हटवा रहे थे कि मौके पर मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति जिसके पास नाजायज तमंचा है, जो किसी को बेचने की फिराक में है। लारपुर की ओर जाने वाली सड़क पर तालाब के पास एक मोटरसाइकल पर बैठा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराही कर्मचारीगण को सूचना से अवगत कराते हुए हम पुलिस वाले मुखबिर के बताये हुए स्थान लारपुर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित तालाब के पास पहुँचकर मोटरसाइकल पर बैठा व्यक्ति को हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर उक्त व्यक्ति को उसी स्थान पर घेर घारकर पकड़ लिये तथा पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो सकपकाते हुए अपना नाम बृजेश राजभर पुत्र दिनेश राजभर निवासी-ग्राम टड़ियांव थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष बताया। जामा तलाशी लेने पर पहने हुए पैण्ट के बाये फेटे में खुसा हुआ तमंचा बरामद हुआ तथा पैण्ट के दाहिने पाकेट से एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । उपरोक्त को एक अदद तंमचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ हिरासत पुलिस लिया गया। तथा बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 06/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, आवश्यक कार्यवाही कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त बृजेश राजभर पुत्र दिनेश राजभर निवासी-ग्राम टड़ियांव थाना कोपागंज जनपद मऊ, मय बरामदशुदा माल के मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अभियुक्त बृजेश राजभर पुत्र दिनेश राजभर निवासी-ग्राम टड़ियांव थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष।
पंजीकृत अभियोंग-
1. 006/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोपागंज जनपद मऊ।
बरामदशुदा माल का विवरण
1. एक अदद तंमचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर