मंगलवार, 27 जनवरी 2026

लखनऊ : कैंसर संस्थान के निदेशक एम.एल.बी.भट्ट एम्स जम्मू के बने सदस्य।Lucknow:Cancer Institute Director M.L.Bhatt becomes a member of AIIMS Jammu.||

शेयर करें:
लखनऊ
कैंसर संस्थान के निदेशक एम.एल.
बी.भट्ट एम्स जम्मू के बने सदस्य।
दो टूक : कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो. एम.एल.बी.भट्ट जी को भारत सरकार द्वारा उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जम्मू की Institute Body का सदस्य (Member of Institute Body) नामित किया गया है। यह नामांकन प्रो.भट्ट के चिकित्सा शिक्षा, कैंसर उपचार, प्रशासनिक दक्षता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन और उल्लेखनीय योगदान को दर्शाता है। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से AIIMS जम्मू के शैक्षणिक, चिकित्सीय एवं प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
    यह नियुक्ति न केवल प्रो.भट्ट के लिए, बल्कि कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ के लिए भी गौरव का विषय है।
संस्थान परिवार ने प्रो. भट्ट को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।