मंगलवार, 27 जनवरी 2026

सुल्तानपुर : जयसिंहपुर में सड़कों की बदहाली पर आप' का अनोखा विरोध।||Sultanpur:The Aam Aadmi Party (AAP) stages a unique protest against the dilapidated condition of roads in Jaisinghpur.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
जयसिंहपुर में सड़कों की बदहाली पर आप' का अनोखा विरोध।
●भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़कें, सरकार को 'शगुन' में मिली गिट्टी और डामर।
दो टूक : आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की अत्यंत जर्जर और बदहाल सड़कों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चक्कर में जयसिंहपुर की जनता को नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
इस मुद्दे पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी (SDM) जयसिंहपुर को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया। विरोध के एक अनोखे तरीके के तहत पार्टी की ओर से प्रशासन को 'शगुन की तीन डलिया' भेंट की गई, जिनमें सड़क निर्माण सामग्री जैसे अलकतरा (डामर), गिट्टी और बजरी भरी थी।
वंशराज दुबे ने अपने बयान में कहा:
"यह बेहद शर्मनाक है कि विकास के बड़े-बड़े दावों के बीच जयसिंहपुर की मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इन सड़कों का बजट कमीशनखोरी की भेंट चढ़ चुका है। हमने प्रशासन को प्रतीकात्मक रूप से निर्माण सामग्री भेंट की है ताकि सोई हुई सरकार की नींद टूटे और वे देख सकें कि सड़क बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है।"

आम आदमी पार्टी' इस ज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान निम्नलिखित मार्गों की दयनीय स्थिति की ओर आकृष्ट कराना चाहती है:
1. खैरहा से दियारा बाजार मार्ग
2.खानीपुर से बेलवारे मार्ग
3. उदयपुर सकरवारी से उघड़पुर भट्टपुरा मार्ग
4. मोतिगरपुर से गोसाईसिंहपुर मार्ग
5. लखनऊ-बलिया राजमार्ग (km 168) से कुरौली सुल्तानपुर कला मार्ग
6. ⁠ शंकरगढ़ से कन्द्रावारे 
7. ⁠पांडेय बाबा से ढेमा 
8. ⁠जंगलिया से प्राथमिक विद्यालय कन्द्रावारे 
9. ⁠मुइली से चाँदपुर 
10. ⁠ढेमा बाजार से आगे निषाद बस्ती से उघड़पुर सरहद तक 
जिला महासचिव रामबिलास तिवारी  ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह 'शगुन की डलिया' केवल एक शुरुआत है। यदि एक सप्ताह के भीतर इन सड़कों पर निर्माण कार्य का खाका तैयार नहीं हुआ, तो आम आदमी पार्टी पूरे जनपद में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी और भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी।
उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रदेश की भाजपा सरकार केवल कागजों पर ही सड़कें बना रही है? धरातल पर जनता गड्ढों और धूल से परेशान है। 
इस मौके पर पार्टी के जिलाअध्यक्ष सुरेश चंद्र एडवोकेट, जिला महासचिव राम बिलास तिवारी, बृजेश सिंह, धर्मराज सिंह, राकेश सिंह,मुकेश सिंह, गुरुदीन शर्मा,कुलदीप यादव, राकेश यादव, अजय वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, नागेंद्र यादव,साहिल तिवारी,चंदन सिंह,बाबू राम , गोरेलाल आदि मौजूद रहे !!