मंगलवार, 27 जनवरी 2026

मऊ :योगी सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ।||Mau:Congress workers performed a ritualistic prayer (Buddhi Shuddhi Yagna) for the enlightenment of the Yogi government.||

शेयर करें:
मऊ :
योगी सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज प्रयागराज माघ मेले में हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के अपमान और उनके शिष्यों पर किये गये पुलिस द्वारा अत्याचार के विरोध में गौरव कुमार राय, पूर्व महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी आह्वान पर उत्तर प्रदेश सरकार के सद्बुद्धि की कामना हेतु मंगलवार को गौरीशंकर मंदिर में"बुद्धि - शुद्धि यज्ञ" का आयोजन किया गया । बुद्धि शुद्धि यज्ञ के दौरान शंकराचार्य जी के अपमान और शिष्यों पर हुए अत्याचार पर विरोध दर्ज किया गया और उत्तर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि की कामना की गई। इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग सरकार से मांग करते है कि वह शंकराचार्य जी से माफी मांगे।जिला कांग्रेस कमेटी, मऊ के पूर्व महासचिव गौरव कुमार राय ने कहा कि योगी सरकार ने सत्ता के घमंड में सनातन के सर्वोच्च धर्मगुरु का अपमान किया है जिससे पूरे देश का हिंदू आहत है। कहा कि जिस तरह से शंकराचार्य के शष्यों के चोटी खींच कर पीटा गया वह इस सरकार की धर्म विरोधी तुगलकी मानसिकता को दर्शाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर सिंह जी ने कहा कि भाजपा हमेशा से हिंदुओं की भावना को भड़का कर केवल वोट की राजनीति करती है और देश और समाज को बांटने का कार्य करती है। बुद्धि शुद्धि या दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रत्नेश राय ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार धर्म और ब्राह्मण विरोधी है। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुशवाहा, छोटेलाल जी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबसार अहमद, श्री प्रकाश मौर्या, रोशन विश्वकर्मा, जितेंद्र चौहान, अमित चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।