लखनऊ :
बेकाबू स्कूली वैन खड़ी कार में मारी टक्कर,गनीमत रही नही थे बच्चे।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र चिरैयाबाग के पास बुधवार की शाम बेकाबू स्कूली वैन ने सड़क किनारे खड़ी कार से जा टक्कराई,टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी कार 5 फिट आगे सरक गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस और परिजनों ने घायल वैन चालकों को वैन से निकाल कर एपेक्स ट्रामा 2 पहुचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घर भेज दिया। वहीं गनीमत रही कि वैन में कोई स्कूली बच्चा नही था।
विस्तार :
जनाकारी के अनुसार थाना पीजीआई वृन्दावन योजना सेक्टर 12 निवासी राजू सिंह यूपी 32 जी वाई 2778 स्कूली वैन के चालक है बुधवार की शाम स्कूली बच्चों को छोड़कर घर जाते समय वैन बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी कार यूपी 32 आर ए 7027 में जा टकराई । टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी कार 5 फिट आग सर गई। वैन चालक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने वैन चालक को वैन से बाहर निकाल कर ट्रामा टू पहुचाया और वैन को थाने भेज दिया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया स्कूली वैन चालक काफी नशे मे था लहराते हुए आया और खड़ी कार मे पीछे ठोक दिया। शुक्र रहा कि कोई स्कूली बच्चा सवार नही था।
वहीं वैन चालक का भाई हर्ष ने पुलिस से बताया कि इनके नशेबाजी से परिवार परेशान है क्या किया जाय। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
