गौतमबुद्धनगर: आरडब्ल्यूए सेक्टर-42 की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण का निरीक्षण, जल्द होंगे सौंदर्यीकरण कार्य!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा सेक्टर-42 आरडब्ल्यूए की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर में पेड़ों की कटाई-छंटाई, ग्रीन बेल्ट व पार्कों की साफ-सफाई, नए पेड़, घास व हेज लगाए जाने तथा पार्कों में कुर्सियों की आवश्यकता जैसे बिंदुओं का जायजा लिया गया।
आरडब्ल्यूए के नवनियुक्त पदाधिकारी चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि सेक्टर के पर्यावरण और सौंदर्यीकरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आरडब्ल्यूए द्वारा प्राधिकरण को अवगत कराया गया था। प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी समस्याओं को देखा और शीघ्र ही सभी आवश्यक कार्य पूरे कराने का आश्वासन दिया।
चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि वे पदभार संभालने के बाद से ही सेक्टरवासियों की मूलभूत सुविधाओं, हरियाली और स्वच्छता को प्राथमिकता दे रहे हैं। उनका प्रयास है कि सेक्टर-42 को एक स्वच्छ, हरा-भरा और आदर्श आवासीय क्षेत्र बनाया जाए। उनके नेतृत्व में आरडब्ल्यूए लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है, जिसका सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगा है।
निरीक्षण के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत सिंह, सिविल मैनेजर आदर्श सिंह, इंस्पेक्टर नरेंद्र पुंडीर सहित हरेराम पांडेय, अनिल चौहान, अमित, अशोक और दीपक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय में सभी कार्य पूर्ण कराए जाएंगे, जिससे सेक्टरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।।
