गौतमबुद्धनगर: विदेशी नौकरी के नाम पर साइबर स्लेवरी का जाल, फर्जी एजेंट गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीय युवाओं को झांसा देकर साइबर अपराधियों के हवाले करने वाले फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवाओं को थाईलैंड भेजकर वहां से म्यांमार में सक्रिय साइबर अपराधियों के कब्जे में सौंप देता था, जहां उनसे जबरन साइबर ठगी कराई जाती थी।
पुलिस के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2026 को संकलित सूचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम नोएडा में दर्ज मुकदमा संख्या 05/2026 के तहत अभियुक्त शुभम पुंडीर निवासी ग्राम भगवान जलालपुर, थाना बाबरी, जिला शामली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अब तक देश के विभिन्न राज्यों के लगभग छह युवाओं को नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फंसा चुका था।
घटना का खुलासा कैसे हुआ
नोएडा सेक्टर-73 निवासी पीड़ित ने 12 जनवरी 2026 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी मुलाकात शुभम से हुई, जिसने थाईलैंड में डाटा एंट्री की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ₹80,000 लिए। इसके बाद उसे एयर टिकट पर थाईलैंड भेजा गया, जहां से साइबर अपराधियों ने उसे अपने कब्जे में लेकर म्यांमार पहुंचा दिया।
म्यांमार में पीड़ित को साइबर स्लेवरी में रखकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए विदेशी नागरिकों को ग्रिटिंग मैसेज भेजकर ठगी कराने के लिए मजबूर किया गया। बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए पीड़ित को सुरक्षित भारत लाया गया, जिसके बाद लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
आपराधिक इतिहास भी सामने आया
गिरफ्तार अभियुक्त शुभम पुंडीर के खिलाफ पहले से ही मुंबई सहित अन्य स्थानों पर धोखाधड़ी व जालसाजी के गंभीर मामले दर्ज हैं, जिससे उसके संगठित साइबर अपराध नेटवर्क से जुड़े होने की पुष्टि होती है।
पुलिस की अपील
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आमजन से अपील की है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करने वाले किसी भी एजेंट पर बिना सत्यापन विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध जॉब ऑफर, साइबर ठगी या विदेश भेजकर बंधक बनाए जाने की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।
